Best 786+ Whatsapp Status in Hindi
Hello friends, welcome to your website DP For Free. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought you – Whatsapp Status in Hindi, Best Whatsapp Status in Hindi, True Whatsapp Status in Hindi, Beautiful Whatsapp Status in Hindi, Standard Whatsapp DP.
Whatsapp Status in Hindi
Whatsapp Status in Hindi
साथ चाहिए तो पूरा ज़िन्दगी भर का चाहिए,
कुछ पल का साथ तो
जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं.
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.
किसी ने रोज़ा रखा,
किसी ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने,
माँ-बाप को अपने पास रखा.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.
खेल सारे खेलना,
मगर किसी के भावनाओं के साथ,
मत खेलना.
कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.
अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.
आज फुर्सत नहीं लोगों को,
पलट के देखने की,
कल जब हम बदलेंगे,
तो रो रो कर आवाज़ देंगे.
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है.
इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया,
कुछ अपने अनजाने हो गए,
कुछ अनजानों को अपना कर गया.
जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
इंसान खुद की गलती पर,
अच्छा वकील बनता है,
और दूसरो की गलती पर सीधा
जज बन जाता है.
जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली में
जीना नहीं चाहता.
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में.
कड़वी बात हैं लेकिन सच बात हैं !
हम किसीके लिए उस वक़्त तक ख़ास होते हैं,
जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता.
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.
अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा,
जिसको जितनी इज्जत दो,
वो उतना ही दुःख देता हैं.
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
हवा में हुई बातों पर यकीन न करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर
अच्छे दोस्त खो देते हैं.
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
अपनी टाँगो का इस्तेमाल
आगे बढ़ने के लिए करो,
दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग.
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं हैं,
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं..
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.
उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको
जब तक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.
सब कहने की बातें हैं
जो सबके साथ अच्छा करता हैं,
उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता.
तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया,
वो जीत गया.
सुनो.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत !
हार को हराओ.
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो, अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.
सब मिल ही जाए,
तो तमन्ना किसकी करेंगे,
प्यास बनी रहे जरुरी हैं.
आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं,
पागल बनना पड़ता है.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”
किसी का हाथ तभी पकड़ना,
जब आप उसका साथ अच्छे से
निभा सकते हो.
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.
Final Word
Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.