BY: Vikas Yadav
आँखों के ख्वाब दिल की जवानी भी ले गया वो अपने साथ मेरी अपनी कहानी भी ले गया।
चाँद चांदनी के लिए लाये थे ज़मीन पर सितारे समाये थे दीवाने तो पहले से थे आपके हम तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे
हम आप पर मरते हैं मर जायेंगे तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे चाहते तो बेइन्तेहा हैं आपको हम कि हम आपके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे
दिल की गहरियां बड़ी अजीब है इस की यादों में जो खो जाता है असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है
सारे दुख तेरे ले लू तेरा टूटा दिल जोड़ दूं तुझे इतना चाहूँ टूट कर कि तेरे पिछले प्यार का दर्द भुला के अपने में समेट लूं
गुस्से में भी दिल ना तोडूं तुझे अपना बना के छोडूं तेरा हाथ रख लूं अपने हाथों पे तुझे कभी तन्हा न छोडूं
एक तरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो, फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो..!!