Hello friends, welcome to your website DP For Free. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – Sad Status in Hindi.
Best 100+ Sad Status in Hindi
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले.
लिख चुका हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे,
फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाया.
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती,
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया,
एक भरोसा तो तुझ पर था.
किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना,
बहुत कम लोगों को नसीब होता है.
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ,
मिले ..या.. ना मिले,
मगर तुझे याद करने से,
दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
ए दिल अब तो होश मैं आ,
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.
कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुम से मोहब्बत भी करे.
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
बारिश के बाद तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन.
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे ;
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे ;
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया;
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे.
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली,
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.
आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे,
आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे,
करोगे याद जो एक पल भी हमे तो,
बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे.
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी दिया.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां,
ना नफरत की वजह मिल रही है,
ना मोहब्बत का सिला.
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है.
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है,
जो हमारे दिल में रहते हैं.
हमे तुमसे प्यार
कितना ये हम नहीं जाणते,
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों,
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए.
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.
सैड स्टेटस इन हिंदी
मेरी मोहब्बतका असर तो देखो सनम,
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं,
पर बाते तेरी होती हैं !
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
“सांस और साथ” सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है.
लोग मोहब्बत को खुदा कहते है
अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते
फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है.
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फुल को कभी तुटणे मत देना,
क्योकि तुटा हुआँ फुल वापीस नहीँ खिलता !
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,
कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिल
जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है.
अबकी बार सुलह करले मुझसे
ए दिल वादा करता हूँ की
फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै.
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है.
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर..
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है.
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई
तो एहसास हुआ शायद
ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है.
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे !
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे.!
Final Word
Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.