Best 100+ Life Status in Hindi

Hello friends, welcome to your website DP For Free. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – Life Status in Hindi, I Love Wallpaper.

 

Best 100+ Life Status in Hindi

 

Life Status in Hindi

 

न मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है

 

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो

 

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते है..

 

आजाद रहिये विचारों से लेकिन
बंधे रहिये संस्कारों से

 

भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्तों पर ले जा सकती है,
लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है…

 

भरोसा स्टीकर की तरह होता है,
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता
इसलिये किसी का भरोसा मत खोए…

 

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया होता है

 

भीख और सीख
ठोकरें खा कर ही मिलती है

 

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता
उफ़ ये अपने

 

भरोसा तो खैर
सांसों का नहीं होता,
और लोग इंसान पर कर लेते है….

 

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

 

मीठे लोगों से मैंने मिलकर जाना,
कड़वे लोग अकसर सच्चे होते है।

 

बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती,
जितनी धोखा खाने से आती है

 

कुछ लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है,
कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है…

 

दूसरों को जानना ज्ञान है,
स्वयं को जानना आत्मज्ञान है

 

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
(1) आनंद में वचन मत दीजिये
(2) क्रोध में उत्तर मर दीजिये
(3) दुःख में निर्णय मत लीजिये

 

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो

 

जो खुद खुश रहते है उनसे दुनिया खुश रहती है

 

जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना,
(1) busy और (2) घमण्डी
क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा,
और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा

 

वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है

 

हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वक़ील बन जाते हैं ;
और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश

 

धैर्य रखिये …
आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं

 

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिये उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ
जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और प्यार देना चाहता हो।

 

ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।

 

ज़िंदगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िंदगी को कितना जिया, बल्कि ये मायने रखता है कि आप ज़िंदगी में कितना खुश रहे।

 

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।

 

जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।

 

जिंदगी कभी भी छोटी नही होती, बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।

 

जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है

 

जिम्मेदारियां भी खुद इम्तेहान लेती हैं, जो जितना निभाता है उसी को उतना परेशान करती हैं।

 

मेहनत इतनी खामोश से करो कि आने वाली सफलता शोर मचा दे।

 

इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से भाग रही है।

 

रुकावटें तो जिंदा इंसान के लिए हैं वरना मैयत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं।

 

जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए,धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नही करते।

 

जीना है तो उस दीपक की तरह जियो जो एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है जितनी एक गरीब के झोपड़ी में।

 

जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है ,
सर से चादर न हटे..पाँव भी चादर में रहे।

 

सही मायने में जिंदगी एक खेल है,यह आप पर निर्भर है कि,आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना

 

जिंदगी एक सर्कस में तनी हुई रस्सी है,अगर संतुलन नही हुआ तो रस्सी से गिरना निश्चित।

 

ज़िन्दगी जब भी मुझे लगा मैंने तुझे पढ़ लिया,
लेकिन न जाने क्यों कम्बख़्त तूने एक और पन्ना खोल दिया

 

ज़िन्दगी में हमें ऐसे हुनर भी आज़माना चाहिए,
जहा अपनो से हो जंग तो कई बार हार भी जाना चाहिए।

 

जो लोग खुद अन्दर से मर जाते हैं
वही अक्सर दुसरो को जीना सिखाते हैं।

 

बहुत तेज़ रफ्तार से चल रही है जिंदगी, समझ नहीं पा रहा हूँ की ये पड़ाव है या मेरी मंज़िल।

 

जिंदगी ऐसे जियो कि खुद को पसंद आ जाए,
दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदलती है

 

जिंदगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता..
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
तब तक पत्थर भी भगवान नही होता।

 

मै अकेला हूं,
मै सब कुछ नहीं कर सकता,
इसका मतलब यह थोड़ी कि,
मैं कुछ भी नहीं कर सकता।

 

वो जो शोर मचाते है भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदिगी में सफलता
जो सख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं

 

हमारी जिन्दगी में कुछ ऐसे खास लक्ष्य भी होना चाहिए
जो सुबह उठने पर कुछ खास काम करने के लिए हमें मजबूर कर दे।

 

जिंदगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो, बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।

 

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है इसलिए रास्ता मुहे खुद बनाना है।

 

अपनी गलतियों से सीखो दूसरों की गलतियों से सीख लो,
क्योकि समय कम है और लक्ष्य बड़ा।

 

Final Word

Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.

Rate this post

Leave a Comment