Best 100+ FB Status in Hindi

Hello friends, welcome to your website DP For Free. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – FB Status in Hindi, Struggle Motivational Quotes in Hindi.

 

Best 100+ FB Status in Hindi

 

FB Status in Hindi

 

खुश राहा करो उनकें लिये जो
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हैं.

 

सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है.

 

अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना.

 

जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.

 

उड़ान तो भरना है.
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.

 

मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.

 

अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं,
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं.

 

जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरंभ होती है.

 

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता.

 

एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से.

 

जिंदगी में कभी हार न मानने
वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है.

 

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

 

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.

 

रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता.

 

ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.

 

किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.

 

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं.

 

जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.

 

अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.

 

जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.

 

याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है.

 

ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
ये बात बिलकुल गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
बस मौत एक बार मिलती है.

 

मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

 

लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.

 

वो सपने भी क्या काम के जो
तुम्हे नींद से नही जगाते.

 

जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.

 

दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.

 

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.

 

अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है.

 

ऊपर वाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.

 

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.

 

खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.

 

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.

 

जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.

 

समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.

 

असल जिंदगी की शुरुआत,
कम्फर्ट झोन से बाहर निकलने से होती है.

 

कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज से
जिंदगी बहोत आसाम बन सकती है.

 

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं.

 

अगर सुखी जीवन जीना चाहते हो,
तो दुसरो का कहाँ दीलपर लेना छोड़ दो.

 

हमारे पास सिर्फ आज है,
कल पर निर्भर रहकर
अपना आज खराब ना करे.

 

आपकी आज गवाई हुई नींद ,
आपको कल अच्छे से सोने का
मौका देगी.

 

जहा अपेक्षा है, वहां दर्द है
जहा अपेक्षा नही, वहां सुकून है.

 

हारने वाले के मन मे हमेशा हार होती है.
और जितने वाले के मन मे हमेशा जीत होती है.

 

अक्सर दरवाज़े उनलोगोंके लिए खुल्ते है,
जो उन्हें खटखटाने से कतराते नही.

 

हालातो के भट्टी में तपने के बाद ही
हर किसी का मूल्य बढ़ता है.

 

कभी धूप कभी छाँव है,
लाइफ का ही दूसरा नाम संघर्ष हैं.

 

आपका दिमाग और आपकी कोशिश
आप को जिंदगी में कभी हारने नही देगी.

 

मेहनत करना आप का काम
बाकी सब ऊपर वाले के नाम.

 

किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है.

 

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे
खोना नहीं है.

 

लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है.

 

टेढ़े रहने में ही भलाई है,
पूरे सीधे हुवे तो बात खत्म.

 

सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें.

 

अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो.

 

सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है.

 

Final Word

Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.

Rate this post

Leave a Comment