Best 100+ Bholenath Images, Photos, Pictures, Pics, Wallpapers, And, Quotes

The talk of Bhole Baba is something like this, the one who takes care of all of us in our life, the one who takes care of all of us and gives every happiness to all of us is our Mahadev ji.

Hello friends, welcome to your website. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – Bholenath Images, Bholenath Photos, Bholenath Pictures, Bholenath Pics, Bholenath Wallpapers, Bholenath Quotes in Hindi.

 

Bholenath Images

 

 

Bholenath Images

Bholenath Images

Bholenath Images

Bholenath Images

Bholenath Images

Bholenath Images

Bholenath Images

Bholenath Images

 

Bholenath Photos

 

Bholenath Photos

Bholenath Photos

Bholenath Photos

Bholenath Photos

Bholenath Photos

Bholenath Photos

Bholenath Photos

Bholenath Photos

 

Bholenath Pictures

 

Bholenath Pictures

Bholenath Pictures

Bholenath Pictures

Bholenath Pictures

Bholenath Pictures

Bholenath Pictures

Bholenath Pictures

Bholenath Pictures

 

Bholenath Pics

 

Bholenath Pics

Bholenath Pics

Bholenath Pics

Bholenath Pics

Bholenath Pics

Bholenath Pics

Bholenath Pics

 

Bholenath Wallpapers

 

Bholenath Wallpapers

Bholenath Wallpapers

Bholenath Wallpapers

Bholenath Wallpapers

Bholenath Wallpapers

Bholenath Wallpapers

Bholenath Wallpapers

Bholenath Wallpapers

 

Read Also – Best 100+ Whatsapp DP Radha Krishna Serial Images

 

Bholenath Quotes in Hindi

 

कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।

 

भोलेनाथ की भक्ति करते है मस्ती में रहते है
जिन्दगी चिलम की दुआ है
इसलिए हम गांजे में मस्त है।

 

काश हमे फूल बनाया होता और महाकाल के हार में सजाया होता
जब हम गिरते हार से टूटकर महाकाल के चरणों मे
तो गिरने का मज़ा ही कुछ और आया होता।

 

महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे।

 

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।

 

जिसके मन-तन में भोलेनाथ है वो पिते है भांग,
तू क्या जलायेगा, महाकाल का भक्त हूँ, मस्त रहता हूँ।

 

मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है
मैं बोला नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है,
‘पी’ के तांडव करते है।

 

भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन,
तू भी होजा इसमें लीन।

 

भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना कभी कभी
तांडव करना भी जानते है।

 

कहता है कि मौत सामने आएगा
तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव
का दीवाना हूँ मौत को भी
हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।
हर हर महादेव

 

आँख मूंदकर देख रहा है,
साथ समय के खेल रहा है
महादेव महा एकाकी,
जिसके लिए जगत है झांकी
वही शुन्य है वही इकाई,
जिसके भीतर बसा शिवाय।
ॐ नमः शिवाय

 

हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है,
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार है।
हर हर महादेव

 

हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।

 

हे कैलाश के राजा,
दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा,
ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।

 

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परबाने हैं
कहने बाले कुछ भी कहे, हम तो महाकाल के दिवाने हैं
जय महाकाल

 

बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा
दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे,
जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।

 

जब मुझे कोई कठिन परिस्तिथि में डाल देते है
तो महाकाल मेरे लिए करोड़ो रास्ते खोल देता है।

 

सोने, चाँदी तो बड़े रहीश लोग पहनते है
में तो जट्टाधारी का दीवाना हूँ
इसलिए रुन्द्रास पहनता हूँ।

 

सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन।

 

ना शिकवा तकदीर से,
ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे,
वही जिंदगी अच्छी।

 

यह नशा किसी शराब का नही जो उतर जायेगा
महादेव का है एक बार चढ जाये, फिर उतरता नही।

 

स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।

 

कौन कहता है, भारत में ‪फोग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है
जय महाकाल

 

हाथ जोडकर करू, भोलेनाथ को प्रणाम
हर वक्त भोले पर ही ध्यान हो हर सपनों पूरा हो।

 

मैनें तेरा नाम ले के ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है कि बन्दा किस्मत वाला है।

 

नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाकर
ये संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है
हम जिन्हें महाकाल का प्यार मिला।
जय श्री महाकाल
जय महादेव

 

तेरी चौखट पे आना मेरा काम था,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
छोड़ दी किश्ती मैने तेरे नाम पर,
अब किनारे लगाना तेरा काम है।
ज़य भोले

 

मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा।
जय महाकाल

 

जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को,
तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे।
जय महाकाल

 

तेरा गुणगान करूँ,
तेरी ही भक्ति करूँ,
तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो,
भक्ति का अनुकरण हो।

 

काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो

 

ओम मे ही आस्था
ओम मे ही विश्वास
ओम मे ही शक्ति
ओम मे ही सारा संसार
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ओम नम: शिवाय

 

मेरी मान छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

 

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

 

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं।
जय भोलेनाथ

 

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬, गंग ‪‎जटा‬ के बीच,
श्रद्धा‬ से ‪‎शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच।

 

भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।
हर-हर महादेव

 

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।

 

नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।

 

मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा।

 

जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
जय भोलेनाथ, शिव शम्भू

 

शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास।

 

अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है।
जय भोलेनाथ

 

यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

 

ना जीने की खुशी,
ना मौत का गम,
जब तक हैं दम,
महादेव के भक्त रहेंगे हम।

 

मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ।
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।

 

इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है।
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है।
जय भोलेनाथ

 

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।

Final Word

Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends

Leave a Comment