Best 100+ Attitude Status in Hindi

Hello friends, welcome to your website DP For Free. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – Attitude Status in Hindi, Motivational Shayari in Hindi.

 

Attitude Status in Hindi

 

Attitude Status in Hindi

 

कारनामे देखकर अंदाज़ा लग जाता है
दिलेरी कभी बोलकर बताई नही जाती.

 

जिंदगी बड़ी महंगी चीज है जनाब,
इसे दो कौड़ी के लोगों पर बर्बाद ना करें.

 

बेटे जितनी तेरी पहचान है ना
उतनी तो मैं बिगाड़ कर बैठा हूं !

 

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है फैसला On the Spot करते है.

 

घमंडी नही हूं साहब बस
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती
बात करने की आदत नही.

 

हम तो मरेंगे भी उस अंदाज में जिस
अंदाज में लोग जीने के लिए तरसते हैं.

 

खामोश था मै तुमने
कमज़ोर समझ लिया.

 

सवाल जहर का नही था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ़ लोगों को तब हुई जब मैं थोड़ा जी गया.

 

तेरी दहाड़ से ज्यादा
मेरी ख़ामोशी का खौफ है.

 

जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया.
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी.

 

गिरे हुए लोगों को उठाना नही
भूलना सीखो.

 

ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.

 

ठहरे हुए दरिया अक्सर
गहरे हुआ करते हैं.

 

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.

 

बातें सब से कर लेता हूं पर
भरोसा आज भी खुद पर है.

 

खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे
अब न किसी का हाथ चाहिए न किसी का साथ.

 

तू कमाल है तो
बवाल हम भी हैं.

 

जब डूब रही थी कश्ती और दूर था किनारा,
तब भी भरोसा सिर्फ खुद पर था हमारा !

 

जमाने भर में ढूंढता फिरेगा हमारे बाद ये जमाना
लेकिन दोहराएं जाएं फिर से वो किस्सा नही हैं हम.

 

न छेड़ो हमें
हम सताए हुए हैं.

 

नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे मां बाबा का हाथ.

 

लोग कहते हैं कि सुधर जाओ
वरना ज़िंदगी रूठ जायेगी.
हम कहते है,
ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है
पर हम सुधर गए तो
हमारी पहचान रूठ जायेगी.

 

हम दुनिया से अलग नही
हमारी दुनिया ही अलग है !

 

मै अकेला जरूर हूँ पर
अपने दिल का बादशाह हूँ.

 

हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं
छा जाते हैं रंग, जब हम महफिल में कदम रखते हैं!

 

कुछ नही उखाड़ पाओगे हमसे दुश्मनी करके,
हमारा नाम ही काफ़ी है तुम्हारी नस्लें तबाह करने के लिए.

 

मै वही हूं जिसका घंटा तू
कुछ नही उखाड़ सकता.

 

हर खामोश रहने वाला इंसान
डरपोक नहीं होता.

 

कल का क्या है किसने देखा
हम तो आज में जीते हैं !

 

आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है.

 

इतना ना इतराओ उसे भी खरीद
लिया जाएगा जो आपके साथ है.

 

दिल के अगर साफ रहोगे तो
कम ही लोगों के ख़ास रहोगे.

 

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की !

 

बदनामी से डरते हैं साहब
बदमाशी से नही.

 

जिंदगी अगर एक जंग है,
तो आपना Attitude भी दबंग है.

 

अब ना हम हैं किसी के
ना हमारा है कोई !

 

इस बेईमानी के शहर में
ईमानदारी काम नहीं आती साहब.

 

कुछ लोग खामोश ज़रूर होते हैं पर
उससे ज्यादा खतरनाक होते हैं.

 

सौ चांद चमकेंगे तो ये बात बनेगी,
हम आए हैं तो महफिल की औकात बनेगी.

 

ना कोई शिकवा ना कोई ग़म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.

 

हम न तो अच्छे हैं
और न ही बुरे,
हम वही हैं जो हम हैं.

 

जो एक बार नज़रों से उतर जाए
फर्क नहीं पड़ता वो जिंदा रहे या मर जाये !

 

तू कद में अभी मुझसे काफी छोटा है,
मैं तेरा बाप नही पगले, तू मेरा पोता है.!

 

ये दुनिया है यारों,
गुमनाम भी करेगी
और बदनाम भी करेगी.

 

औकात की बात मत कर मेरे दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते हैं.

 

चिंगारी को हवा देने की आदत नही हमारी लेकिन
हक की बात पर आग लगा देने का दम रखते हैं!

 

पहचान क्या होती है? दुनिया को हम बताएंगे,
बिना नाम आये थे, पर बिना नाम किये नही जायेंगे !

 

बदला तो वो लेते हैं जिनका दिल छोटा है
हम तो माफ करके दिल से निकाल देते हैं.

 

आदमी के शब्द नही बोलते
उसका वक्त बोलता है!

 

थोड़ा इंतज़ार कीजिए साहब अबकी बार
हम आपसे नही आप हमसे मिलने आयेंगे.

 

ज़िंदगी में मौका देने वालों को धोखा और
धोखा देने वालों को मौका कभी मत देना.

 

जब वक्त साथ देता है
तो बंदा हर किसी को मात देता है.

 

अभी उम्र छोटी है इसलिए दहशत कम है,
थोडा टाइम रुको, ज़िंदगी जियेंगे शान से
और दहशत होगी रॉयल नवाब के नाम से.

 

मेरी शराफत को तुम बुजदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है.

 

कामयाबी का जुनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है.

 

वक्त ने कितने भी जुल्म किए हों,
पर जीत का जुनून खून में होना चाहिए.

 

हम ऐसा दिल रखते ही नहीं
जो टूट जाये !

 

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल जरूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है उसे भी ज़रूर हरायेंगे.

 

ज़रूरी नही की दोस्तों की फौज़ रखो,
पचास चमचों से बेहतर एक दो तोप रखो.

 

Final Word

Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.

Rate this post

Leave a Comment