Best 500+ खतरनाक Attitude शायरी

हैलो दोस्तो, स्वागत है अपना अपनी वेबसाइट में DP For Free। दोस्तों आज की पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं – खतरनाक Attitude शायरी, Cute Anime Girls.

 

खतरनाक Attitude शायरी

 

खतरनाक Attitude शायरी

 

तेरा ऐटिटूड तो चार दिन की चांदनी है
पर मेरी ईगो तो खानदानी है

 

हमें नहीं आदत किसी का सहारा ढूंढ़ने की
हम अकेले की मेहफिल के बराबर हैं

 

बेकार के लोगों को हमने लिस्ट से निकाल दिया
उनके लिए जान भी हाज़िर है जिन्हे अपना दिल दिया

 

हमसे नहीं लगते पैसों के tree,
अगर तुम काम करने वाले हो तो हम कोनसा हैं Free

 

जान जान अब किसी और को कहा करेंगे,
ले तू भी क्या करेगी, अब तेरे बिना रहा करेंगे

 

अंधेरों के आदि हो चुके हैं हम,
रौशनी अब हमें रास नहीं आती

 

तेरे चेहरे पर लिखा है तू इंकार करेगी
मुझे पता है तू मेरे मरने का इंतज़ार करेगी

 

ज़िन्दगी ऐसे जिओ के नाम हो जाए
वरना नाम ही ऐसा करो के नाम लेते ही काम हो जाए

 

हम सुधर जाने वालों में से नहीं
तुम सोचते हो के हम सुधर जाएंगे तो इतना किसी में दम नहीं

 

ना तेरे आने की ख़ुशी है न तेरे जाने का गम है
बेटा तू अपना Attitude रख अपने पास हम कोनसा किसी से कम हैं

 

दिल में रखोगे तो हमें भी करीब पाओगे,
भूलने की कोशिश की तो झापड़ खाओगे

 

लड़की और दारु से मेरा वैर है
मोहल्ले में आकर देखना कितना अपुन का कहर है

 

अंदाज़ ऐ ब्यान है मेरा कुछ अलग
सबको Attitude रखने का शोक है और मेरा ऐटिटूड तोड़ने का

 

ये तेरे वेहम है है काबिल नहीं हैं हम
उन्हें पूछ के देख जिन्हे हासिल नहीं हैं हम

 

बहुत देखे तेरे जैसे तुझमें वो बात नहीं
बेटा तेरी तो मेरी ब्लॉकलिस्ट में भी रहने की औकात नहीं

 

इस लिए खामोश हूँ क्योंकि अभी वक़्त खराब है
वरना मेरे पास तो बेटा सबका हिसाब है

 

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब 🌹 की तरह !

 

Single रहने का मजा,
ना किसी का रोना धोना और,
ना ही किसी का बाबू शोना !

 

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है !

 

एक आएगा दिन वो भी,
जब करेगी तारीफ दुनिया,
भाई क्या बॉडी बनाई है !

 

हम अकेले ही चलना पसंद करते हैं !
ना किसी के आगे ना पीछे !👎

 

हथियार ⚔️ तो हम शौक के लिए रखते हैं,
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है !

 

देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए !
धक-धक तो Royal Enfield 🏍️
भी करता है !

 

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है !
तू बता तुझे कोई परेशानी है !
😎😏💪💯

 

जुबान नही दिमाग चलाती हूँ !
जलने वालो को और जलाती हूँ !
🔥😎💪💯⚔️

 

अकेला ही काफी हूँ मैं सबके लिए,
क्योंकि शेर अकेला ही शिकार करता है !

 

इतनी औकात नही है तेरी,
जो बराबरी कर सके तू मेरी !

 

नवाब हैं हम नवाब,
दुश्मन की शक्ल देखकर,
हम उसकी औकात बता देते हैं !

 

थोडा सा Attitude भी जरूरी है,
जीने के लिए !
ज्यादा झुक के मिलो तो दुनिया,
पीठ को पायदान बना देती है !

 

मेरे ऐटिटूड की बात मत कर पगले,
जहाँ से मैं निकलती हूँ सब मेरे दीवाने हो जाते हैं !
👩‍🦰👩‍🦳💯👍

 

नवाबी तो खून में थी पर पता नहीं,
पागल ये दिल 💚 तेरा गुलाम कब से हो गया !

 

इतना Attitude न दिखा,
जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है !

 

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!💪😎

 

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

 

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!

दुनिया हमें क्या दिखाएगी,
हम दुनिया को दिखाने आये हैं,
क्या होता है Attitude यारों,
ये सबको सिखाने आये हैं !

 

माफ करना दोस्तों,
कुण्डली तो कोई भी पंडित मिला देगा,
करतूतें कौन मिलाएगा !

 

लोग सब कुछ सीख जाते हैं,
बस तमीज नहीं सीख पाते !

 

आग भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है !

 

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी।

 

माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।

 

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई।
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।

 

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे।

 

अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो
कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!

 

आजकल मेरे आँखों को देख
लोग नशेबाज़ कहते हैं,
जो लोग खुद धोखेबाज़ है
वो मुझे धोखेबाज़ कहते हैं

 

जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे..!!

 

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..!!

 

शेर को जगाना और हमे सुलाना
किसी के बस की बात नहीं,
हम वहां खड़े होते हैं
जहा मैटर बड़े होते हैं..!!

 

तेरी अकड़ में कुछ इस तरह से तोड़ूँगा,
यकीन रख कहीं का नही छोड़ूँगा..!!

 

अच्छा है आशिक़ी करनी छोड़ दी मैने, व
रना फालतू में पतीले जैसी शक्ल वाली
लड़की की भी तारीफ़ करनी पड़ती थी..!!

 

तुम दुश्मनों की बात करते हो,
मेरा Attitude देख कर अपने ही जल जाते है..!!

 

जो हमारे मुँह लगेगा,
उसे उड़ा देंगे धुएँ की तरह..!!

 

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख..!!

 

तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा,
लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा..!!

 

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात है..!!

 

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ..!!

 

हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के..!!

 

जो मेरे मुकद्दर में हैं वो खुद चलकर आएगा,
जो नहीं हैं उसे अपना खौफ लाएगा..!!

 

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!!

 

जितना दिमाग लड़कियाे में होता है,
उतना तो मेरा खराब रहता है..!!

 

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए..!!

 

Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे..!!

 

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता..!!

 

आजमाया है आज फिर हवाओं ने तो गिला कैसा,
वो कौन सा दौर था जब आंधियो ने चिरागों के इम्तिहान न लिए..!!

 

सुन पगली जिस दिन अपना ईक्का चलेगा, उस दिन बादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम बनेगा..!!

 

अपनी खुबसुरती पर इतना घमंड मत कर पगली,
क्योंकी हम वो हैं जो घमंड जेब में लिये घुमते हैं..!!

 

वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ,
जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब पल पल का लूँगा..!!

 

नही चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं,
भीख मांगकर जीना मेरी फितरत में नही..!!

 

महसूस कर रहे हैं तेरी लापरवाही कुछ दिनों से,
याद रखना अगर हम बदल गये तो
मनाना तेरे बस की बात नही..!!

 

ए लडकी तु तेरे ‪ऐटिटूड
‬का फोटो खींचकर ‪OLX‬ पर बेच दे,
क्योंकि हम पुरानी चीजे पसंद नही करते..!!

 

प्यार हे तो ठीक है अगर Attitude है,
तो Baby तु अपने घर मे ही ठीक है..!!

 

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..!!

 

Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे..!!

 

घायल शेर की साँसे, उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है..!!

 

कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर
बनाए नही जाते, पैदा हुआ करते हैं..!!

 

मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा है उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है..!!

 

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं..!!

 

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!!

 

एक बार ‪Click‬ करके तो देख,
बिना ‪Laoding‬ लिए सीधे ‪Dil‬ मे उतर जाऊंगा..!!

 

ज्यादा ‪Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्योंकि मेरे ‪बाल‬ भी तेरे औकात‬ से लंबे है..!!

 

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे..!!

 

Final Word

दोस्तों आज की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये।

Rate this post

Leave a Comment